जुलाई के 4 दिनों में दो हजार युवाओं को मिल सकती है 12000-40 हजार तक की नौकरी

Job Career

मेरठ : पश्चिमी यूपी के बेरोजगार युवाओं के लिए सेवायोजन विभाग एक बार फिर अवसर लेकर आने वाला है। मेरठ, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में आयोजित किए जा रहे 24 रोजगार मेलों में इच्छुक युवा अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं। करीब दो हजार युवाओं को नौकरी मिल सकती है।

मेरठ के सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि जुलाई माह में कंपनियां रोजगार मेलों के जरिए युवाओं के लिए कई अवसर लेकर आ रही हैं। कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी ऑफर करेंगे। पूरे माह में कम से कम 2000 युवाओं को नौकरी दिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए 24 रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। मेरठ मंडल के किन जिलों में रोजगार मेले लगेंगे?

मेरठ, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर

जुलाई में रोजगार मेले कब लगेंगे?

8 जुलाई15 जुलाई22 जुलाई29 जुलाई

 

कौन कर सकता है आवेदन

8वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन तक के युवा भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आईटीआई या कोई अन्य योग्यता हासिल कर चुके युवा इन जॉब फेयर में हिस्सा ले सकते हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

आप रोजगार विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन जॉब फेयर के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा आप रोजगार विभाग से संपर्क भी कर सकते हैं।

कौन से पद ऑफर किए जाएंगे

रिटेल, आईटी, बीपीओ, इंश्योरेंस, बैंकिंग, डिलीवरी ब्वॉय समेत कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनियां जॉब ऑफर करेंगी। इस जॉब फेयर में बीटेक योग्यता वाले छात्रों का भी चयन किया जाएगा। इस जॉब फेयर में वेलनेस एडवाइजर, रिलेशनशिप मैनेजर, इंश्योरेंस एडवाइजर, बिजनेस एग्जीक्यूटिव, आईटीआई अप्रेंटिस, एग्जीक्यूटिव, एडवाइजर, ट्रेनी, फील्ड असिस्टेंट और ब्रांच डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती की जाएगी।

कितना मिलेगा वेतन

इन जॉब फेयर में न्यूनतम 12 हजार रुपये से लेकर अधिकतम 40 हजार रुपये तक वेतन ऑफर किया जाएगा। कंपनियां आवेदकों को उनकी योग्यता के अनुसार यह वेतन ऑफर करेंगी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया NPR BHARAT NEWS के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts