संत कबीर नगर: कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रेमी युगल का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। किसी बात से नाराज प्रेमिका ने अपने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट ब्लेड से काट दिया। इलाज के बाद युवक की हालत ठीक बताई जा रही है। युवक की मां ने युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। मामला संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाने का है। इस थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक मुंबई में तैनात था। उसका पड़ोसी गांव की युवती से प्रेम संबंध था। दोनों पिछले 6 साल से एक-दूसरे से मिल रहे थे। 2 महीने पहले वह गांव आया था। बताया जाता है कि सोमवार रात युवती ने युवक को फोन किया। इस पर युवक रात करीब 10 बजे उससे मिलने गया। दोनों करीब एक घंटे तक साथ रहे और फिर किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।
आरोप है कि इस दौरान प्रेमिका ने उसके प्राइवेट पार्ट पर वार कर खून से लथपथ कर दिया। इसके बाद खून से लथपथ युवक किसी तरह अपने घर पहुंचा और खून बहना बंद किया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वे उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने किसी तरह युवक की जान बचाई। हालत में सुधार होते ही परिजन उसे घर ले गए। पुलिस उपाधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई घटना की जांच की जा रही है। मामले को लेकर परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
