अलीगढ़: अलीगढ़ के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के बघेल नगर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही 25 वर्षीय युवती ज्योति की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला हत्या में बदल गया। ज्योति के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। घटना के बाद से उसका प्रेमी कृष्ण फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
घटना गुरुवार की है, जब मकान मालिक तोताराम के बेटे ने पुलिस को सूचना दी कि कमरे में किराए पर रह रही युवती ज्योति का शव पड़ा है। महुआ खेड़ा थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि युवती के चेहरे, आंख, गाल, कंधे और शरीर पर चोट के कई गहरे निशान थे। इसके बाद पोस्टमार्टम में साफ हो गया कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है।
उसकी बेरहमी से पिटाई की गई है। उसका बायां गाल अंदर से फटा हुआ था और दाहिनी आंख के ऊपर गंभीर चोट थी। मृतक मोहन नगर की रहने वाली थी और पिछले 6 महीने से कृष्णा नाम के युवक के साथ तोताराम के मकान में रह रही थी। इससे पहले वह नौरंगाबाद के एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह चुकी थी, लेकिन आपसी विवाद के बाद उससे अलग हो गई थी।
हत्या के बाद से फरार चल रहे कृष्णा पर पहले भी बन्ना देवी थाने में चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज है और वह जेल जा चुका है। मकान मालिक के मुताबिक बुधवार रात दोनों को साथ देखा गया था, ज्योति काफी परेशान दिख रही थी।
ज्योति की मां पुष्पा देवी मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं। उनकी शादी पहले श्रीचंद गौतम (खुर्जा ) से हुई थी, जिनसे उनके पांच बच्चे हैं। पति की मौत के बाद पुष्पा ने ताला नगरी में मजदूरी करने वाले राजवीर सिंह से शादी कर ली। पुष्पा देवी फिलहाल मोहन नगर में किराए पर रह रही हैं।
शुरुआत में मां पुष्पा देवी ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी द्वितीय कमलेश कुमार ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपी कृष्ण की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
