पुलिस व् अधिकारी पर दबंग राशन डीलर के लोगों ने किया ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला , कई घायल

शामली: राशन की कालाबाजारी को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। करीब तीन लोग घायल हुए हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे राशन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। मामले की सूचना खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को दी।

पुलिस , अधिकारी मौके पर पहुंचे तो दबंग राशन डीलर के लोगों ने उन पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मी को भी अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और जांच कर रही है।

मामला शामली जिले के थाना कांधला क्षेत्र के गांव मलकपुर का है। सोमवार दोपहर कुछ ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे राशन को पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच कर रहे थे, तभी दबंग लोगों ने हमला कर दिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि गांव मलकपुर में एक राशन डीलर रिक्शे में कुछ चावल लेकर जा रहा था। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। पूरे मामले की सूचना पूर्ति विभाग को दी गई। पूर्ति विभाग के अधिकारी और नायब तहसीलदार गांव पहुंचे और ग्रामीणों को साथ लेकर राशन डीलर के स्टॉक की जांच की। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्ति विभाग कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे राशन की जांच कर रहा है, उनके द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया NPR BHARAT NEWS के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts