रायबरेली : खीरों थाना के क्षेत्र में एक आपराधिक घटना घटी है पुलिस के अनुसार खीरों थाना क्षेत्र के गांव महरानीगंज में घर में सो रहे दम्पति पर हमला कर दिया। जिसमे बदमाशों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी है. जब पति को बचाने के लिए पत्नी संघर्ष कर रही थी तो बदमाशों ने उसकी भी गोली मार दी. गंभीर अवस्था में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां से उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है, वहा पर उसने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाबत अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
थाना खीरो के क्षेत्र के गांव महारानीगंज रहने वाले धनंजय सिंह ने बताया कि सोमवार रात को उसके चाचा सुखदेव व् चाची सरोज देवी छत पर सो रहे थे. रात को करीब 2 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने कमरे में घुस कर हमला बोल दिया। बदमाशों ने चाचा पर चाकू से गोद कर हत्या कर दी. साथ में सो रही चाची ने उनको बचने के लिए शोर मचाया तो बदमाशों ने उनको भी गोली मार दी. धनंजय के मुताबिक उनके चाचा सुखदेव गल्ला व्यापारी थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है ।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया NPR BHARAT NEWS के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

