प्रयागराज : प्रयागराज के फूलपुर इलाके में एक दलित नाबालिक लड़की को आतंकी गतिविधयों में झोकने की साजिशकरने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. पुलिस ने एक नाबालिक लड़की के अपहरण करने व उसका ब्रेनवाश कर धर्म परिवर्तन करने व् जिहाद करने की ट्रेनिंग देने का आरोप में कहकशा बनो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार किया है।
गंगानगर जोन के डीएसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया की 27 जून को पीड़िता की माँ ने फूलपुर ठाणे में एक तहरीर दी थी। जिसके अनुसार 8 मई को उसकी 15 साल की नाबालिक लड़की गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। कुछ दिनों के बाद उसकी बेटी ने फोन बताया कि उसके गांव की महिला वहा पर कहंशा बानो उसे केरल ले कर गई है।और वह पर जबरन उसका धर्म परिवर्तन करवा रही है इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
केरल रेलवे स्टेशन से नाबालिक लड़की के बारे में जानकारी मिली। लड़की को वह सीडब्लूसी के माध्य्म से प्रयागराज लाया गया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि कहकशा बनो ने पहले उसे पेसो के लिए बहकया और पहले उसे दिल्ली लेकर गई फिर वह से वह उसे केरल लेकर गई रस्ते में मोहम्मद कैफे ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। केरल में उसे कुछ संधिगत लोगो से भी मिलवाया गया. ज मेरी ट्रेनिंग भी शुरू हो गई।
ट्रेनिंग के दौरान उसे तरह तरह के भड़काऊ व् कटटरता वीडियो भी दिखाए गए। मौका पाकर वह वह से भाग निकली और रेलवे पुलिस की मदद से अपने आप को बचाया। DSP गुनावत ने बताया की ये एक सांगठित गिरोह का काम है जो की नाबालिक लड़कियों को बहला-पूसला कर राष्ट्रविरोधी गतविद्यो में शामिल करते है। मामले की गंभीरता को देखते हुए। तीन विशषज्ञों की टीम बनाई है। फ़िलहाल पीड़िता को वन स्टाफ सेंटर पर गया है।