महिला ने बीजेपी विधायक के समलैंगिक सबंधों का किया दावा, 13 साल की बालिका के शोषण के भी आरोप, गंगोह की राजनीती में आया भूचाल 

महिला नेता कोमल का आरोप है कि विधायक के इशारे पर उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है। उसके खिलाफ थानों में फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।

सहारनपुर : गंगोह से भाजपा विधायक कीरत चौधरी पर न सिर्फ नाबालिग के शोषण का सनसनीखेज आरोप लगा है बल्कि विधायक जी के समलैंगिक संबंध होने का भी दावा किया गया है। ये आरोप कोई विपक्षी दल नहीं बल्कि भाजपा की महिला नेता कोमल गुर्जर ने लगाए हैं। कोमल गुर्जर ने कहा कि जल्द ही समलैंगिक सबंधों के सबूत भी सबके सामने पेश करूंगी। कोमल गुर्जर ने बीजेपी विधायक पर परिवार और बहनों के खिलाफ झूठे मुकदमे और पुलिस से टॉर्चर करने के भी आरोप लगाए हैं। कोमल ने शुक्रवार को कस्बा गंगोह…

Read More