सहारनपुर : गंगोह से भाजपा विधायक कीरत चौधरी पर न सिर्फ नाबालिग के शोषण का सनसनीखेज आरोप लगा है बल्कि विधायक जी के समलैंगिक संबंध होने का भी दावा किया गया है। ये आरोप कोई विपक्षी दल नहीं बल्कि भाजपा की महिला नेता कोमल गुर्जर ने लगाए हैं। कोमल गुर्जर ने कहा कि जल्द ही समलैंगिक सबंधों के सबूत भी सबके सामने पेश करूंगी। कोमल गुर्जर ने बीजेपी विधायक पर परिवार और बहनों के खिलाफ झूठे मुकदमे और पुलिस से टॉर्चर करने के भी आरोप लगाए हैं। कोमल ने शुक्रवार को कस्बा गंगोह में गुर्जर समाज की पंचायत बुलाई थी लेकिन विधायक के रसूख के चलते पंचायत होने से रोक दी गई। पुलिस ने महापंचायत रोकने के साथ समर्थकों पर लाठीचार्ज भी किया था। महिला नेता कोमल का आरोप है कि विधायक के इशारे पर उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है। उसके खिलाफ थानों में फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला नेता ने विधायक की शिकायत पार्टी हाईकमान से की थी।

आपको बता दें कि कोमल गुर्जर और गंगोह से बीजेपी विधायक कीरत सिंह एक ही बिरादरी से आते हैं। दोनों नेता भाजपा में रहकर अपनी सेवाएं दे रहे थे। अचानक पिछले दिनों कुछ ऐसा होता है कि कोमल गुर्जर के खिलाफ विधायक कीरत सिंह के समर्थको के द्वारा सोशल मिडिया पर तरह तरह की पोस्ट की जा रही रही। सोशल मिडिया पर लगातार हो रही टिपण्णियों से आहत भाजपा नेत्री कोमल गुर्जर ने भी सोशल मिडिया पर आकर पलटवार करना शुरू कर दिया। जिसके बाद विधानसभा गंगोह की राजनीति में भूचाल सा आ गया। कोमल गुर्जर ने विधायक कीरत सिंह पर संगीन आरोप लगाते हुए कस्बा गंगोह में गुर्जर समाज की पंचायत बुला ली। पंचायत के आयोजन की जानकारी विधायक कीरत सिंह को हुई तो उन्होंने अपना रसूख दिखाते हुए प्रशासन पर दबाव बनाया और पंचायत होने से रुकवा दिया। पंचायत में आये लोगों ने पुलिस और प्रशासन का विरोध किया तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। कई लोगों को जबरन हिरासत में ले लिया।
भाजपा नेत्री कोमल गुर्जर ने गंगोह विधानसभा से भाजपा विधायक चौधरी कीरत सिंह गुर्जर पर गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। कोमल गुर्जर का कहना है कि विधायक के अपने साथी सतपाल के साथ समलैंगिक संबंध हैं। इतना ही नहीं उन्होंने विधायक पर 13 साल की नाबालिग लड़की का शोषण करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विधायक न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके पति और परिवार के सदस्यों को भी लगातार परेशान कर रहे हैं। कोमल गुर्जर का दावा है कि उनके पास विधायक के समलैंगिक संबंधों समेत सभी आरोपों के पुख्ता सबूत हैं, जिन्हें वह जल्द ही सार्वजनिक करेंगी।

कोमल गुर्जर ने शुक्रवार को गंगोह में गुर्जर समाज की महापंचायत बुलाई थी, लेकिन उनका आरोप है कि विधायक के दबाव में प्रशासन ने गंगोह को छावनी में तब्दील कर दिया और पंचायत को जबरन रुकवा दिया गया। पुलिस ने उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया, कई लोगों को हिरासत में लिया और इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया। कोमल गुर्जर ने यह भी कहा कि वे छह बहने हैं लेकिन विधायक कीरत सिंह ने उनकी बहनों और उनकी ससुराल वालों को भी परेशान कर रहे हैं। तीन साल से उनका परिवार और रिश्तेदार विधायक कीरत सिंह के रसूख और गुंडई से परेशान आ चुका है।
कोमल ने तो भाजपा नेताओं पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार की रात में महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई ने फोन करके पार्टी कार्यलय बुलाया था। शीतल बिश्नोई ने कहा कि रात में पार्टी कार्यलय पर आओ जहां मैं और राज्य मंत्री जशवंत सैनी आपकी बात सुनेगे और मामले का निस्तारण किया जाएगा। लेकिन जब वह वहां पहुंची तो पार्टी कार्यलय पर 20 से ज्यादा गाड़ियां खड़ी हुई थी। मैंने अंदर जाने से मना कर दिया और अपनी साथी को भेज कर अंदर की जानकारी मांगी तो पार्टी कार्यलय सेंकडो लोग बैठे थे। मेरे ना जाने से नाराज नगर विधायक राजीव गुंबर और नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी खीज कर निकल आये। उसके बाद हमें भी वहां से गाड़ी लेकर वापस भागना पड़ा। क्योंकि मुझे अपने साथ कुछ भी अनहोनी होने का अंदेशा हो चुका था। पार्टी कार्यलय पर महिला सिपाहियों के साथ पुलिस की कई गाड़ियां भी बुलाई गई थी।
महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई ने कोमल गुर्जर को पार्टी से निष्काषित कर दिया। जिसके बाद स्थानीय राजनीति में भूचाल आ गया है। इस घटना के बाद गंगोह की राजनीति में जोरदार राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। भाजपा विधायक के समर्थक दो खेमों में बंट गए हैं। भाजपा के अंदर इस मुद्दे को लेकर काफी बेचैनी है और संगठन स्तर पर बैठकों का दौर तेज हो गया है। वहीं विधायक जी का कहना है कि कोमल गुर्जर के द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। मेरे खिलाफ कोई राजनितिक षड्यंत्र रचा जा रहा है। अगर कोमल के पास मेरे खिलाफ किसी तरह के सबूत हैं तो सा,ने लेकर आये।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया NPR BHARAT NEWS के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

