सहारनपुर : जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने ईरान पर इजरायल के हालिया हुए हमले की कड़ी निंदा की उन्होंने इसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन करार दिया है। उन्होंने कहा इजरायल द्वारा ईरान की परमाणु स्थापनाओं और आवासीय क्षेत्रों पर हमला कर संयुक्त राष्ट्र चार्टर और वैश्विक नियमों की सीधी अवहेलना की है।
मौलाना मदनी ने आरोप लगाया कि इजरायल की एक प्रकार की गुंडागर्दी और अंतरराष्ट्रीय कानून की धज्जियां उड़ाना अमेरिका और पश्चिमी देशों के संरक्षण के बिना संभव नहीं है। उन्होंने अमेरिका को हथियारों का व्यापारी और इंसानियत का दुश्मन करार दिया उन्होंने कहा कि अमेरिका और इजरायल उन मुस्लिम देशों को लगातार निशाना बना रहे हैं जो आत्मनिर्भर बनने के लिए अपनी रक्षा शक्ति कजबकरने की दिशा में प्रयास कर आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहे है।
पहले इराक को इजरायल की इच्छा पर नेस्तनाबूद किया गया और अब ईरान को टारगेट बनाया जा रहा है। क्योंकि वह भी सैन्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ रहा है। मौलाना मदनी ने सऊदी अरब द्वारा ईरान पर इजरायल के हमले की कड़ी निंदा करने के बयान का स्वागत किया और क्षेत्रीय एकता की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया उन्होंने चेतावनी थी कि यदि अमेरिका की मदद से इसराइल जिस तरह की खुली गुंडागर्दी कर रहा है। वह पूरे क्षेत्र को युद्ध की आग में झोंक सकता है। मौलाना मदनी ने गजा में हो रही तबाही और वहां के हालातो को लेकर अमेरिका को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जो नस्लकुशी और बर्बादी हो रही है उसका असली गुनहगार अमेरिका है।
