लखनऊ: प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों का संकट जल्द ही दूर हो जाएगा। 75 जिलों के लिए 678 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से वॉक इन इंटरव्यू का आदेश जारी कर दिया गया है।
एमबीबीएस और विशेषज्ञ डॉक्टरों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। इसमें भाग लेने के लिए www.walkin.dgmhup.in पर आवेदन किया जा सकता है
महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह सुमन के मुताबिक 6 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए भर्ती के नियम व शर्तें www.dgmhup.gov.in पर जारी कर दी गई हैं। सबसे ज्यादा भर्ती संभल में 20 पदों पर होगी, जबकि मऊ में कोई पद खाली नहीं है। खाली पदों में से 20 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।
ईडब्ल्यूएस के लिए 67 सीटें हैं। लखनऊ में 4, बाराबंकी में 6, अयोध्या में 10, कानपुर देहात में 8, कानपुर नगर में 5, सीतापुर में 3 और लखीमपुर खीरी में 17 पदों पर भर्ती होगी।
यूपी के सभी मेडिकल कॉलेजों का सुबह प्रिंसिपल खुद निरीक्षण करेंगे। इस रोजाना निरीक्षण की फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के पार्थ सारथी सेन शर्मा( प्रमुख सचिव )ने यह आदेश जारी किया है।
