वाराणसी : मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक आज होटल ताज में हो रही है। इसकी अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय भी मौजूद हैं। बैठक में सीमा सुरक्षा और घुसपैठ के अलावा कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हो रही है।
इस बैठक में यूपी कैबिनेट के कई मंत्रियों के अलावा अन्य राज्यों के कैबिनेट मंत्री और 100 से अधिक अधिकारियों की विशेष टीम भी हिस्सा ले रही है। बैठक शुरू होने से पहले सभी मुख्यमंत्रियों और गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया गया। बैठक में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को ही वाराणसी पहुंच गए थे। मंगलवार को उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए।
इसके बाद वे आम लोगों से मिलने विश्वनाथ मंदिर परिसर के बाहर पहुंचे। उन्होंने श्रद्धालुओं से हाथ मिलाया। उनका हालचाल पूछा। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज की बैठक काफी महत्वपूर्ण है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विश्वनाथ मंदिर और संकट मोचन मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया। सीएम योगी सोमवार को 2 दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। सोमवार को उन्होंने ‘काशी कोतवाल’ काल भैरव का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद मंगलवार को वह काशी विश्वनाथ पहुंचे।
