प्रयागराज न्यूज़ : प्रयागराज के करछना के भड़ेवरा में शनिवार को हुए बवाल के बाद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 50 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने 60 को नामदज और 700 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. चौकी प्रभारी मुंडा कैलाश और इंस्पेक्टर करछना अनूप सरोज की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर यह एफआईआर दर्ज की गई है. देर रात तक पुलिस की अपराधियों की तलाश में दबिश चलती रही, घटना के बाद पुलिस ने मौके से 10 आरोपियों को दबोच लिया था जबकि 20 अन्य को बाद में गिरफ्तार किया गया उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान वीडियो, फोटोग्राफी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई. पुलिस ने घटनास्थल से 40 से अधिक बाइक के बरामद की जिन्हें थाने लाया गया. इन बाइकों के आधार पर स्वामियों की पहचान कर यह जांच की जा रही है कि यह उपद्रव में शामिल थे या नहीं। देर रात तक पुलिस ने 50 से अधिक संधिगत व्यक्तियों को दबोचा है. इन्हें करछना, मेजा, मांडा, घूरपुर, नैनी समेत अन्य स्थानों में रखा गया और पूछताछ जारी है. पुलिस का दावा है जल्द ही अन्य ओर लोगों को हिरासत में लिया जाएगा।
