पीलीभीत: पीलीभीत के प्रतिष्ठित उद्योगपति और जसवंती राइस एंड फ्लोर मिल के मालिक जगमोहन राय अग्रवाल का परिवार बीती रात तबाह हो गया। गजरौला थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पुत्रवधू की मौत हो गई और बेटा व पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। बेटे को दिल्ली रेफर किया गया है।
मासूम पोते का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि जगमोहन राय अग्रवाल के बेटे तनुज अग्रवाल अपनी पत्नी प्रियंका और बच्चे के साथ देहरादून से लौटकर पूरनपुर थाना क्षेत्र के चांट फिरोजपुर गांव अपने घर जा रहे थे। जब वह गजरौला क्षेत्र के कश्मीर गांव के पास पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार लोगों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को कई घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी।
थाना प्रभारी जगदीप मलिक ने बताया कि महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तनुज अग्रवाल को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया है। कार में मौजूद बच्चा भी घायल है, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर मिलते ही पूरनपुर नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। व्यापारी वर्ग सहित स्थानीय नागरिकों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
